देवघर एयरपोर्ट पर रात्रि सेवा प्रारंभ करने के मामले को लेकर सांसद निशिकांत दुबे की ओर से दायर अवमानना याचिका पर मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा एवं जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में सुनवाई हुई। सुनवाई पश्चात खंडपीठ में फैसला सुरक्षित रख लिया है। पूर्व में मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को रात्रि सेवा शुरू करने में आ रही कठिनाई को दूर करने का निर्देश दिया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अदालत को जानकारी दी गई थी कि रात्रि लैंडिंग मैं ऊंचे इमारत के द्वारा आ रही कठिनाई को दूर कर लिया जाएगा। इसके लिए मकान मालिक को मकान तोड़ने और उन्हें मुआवजा देने के लिए मध्यस्थ नियुक्त की गई है। जिस पर कार्य चल रहा है। बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे ने हाइकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। जिसमें देवघर एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने की मांग की गयी है। याचिका में कहा गया है कि झारखंड हाइकोर्ट ने पहले भी इससे संबधित एक मामले में आदेश जारी किया था। लेकिन आदेश का पालन नहीं किया गया। अब तक देवघर एयरपोर्ट शुरू नहीं किया गया है। जबकि एयरलाइंस कंपनियां उड़ान शुरू करने में रुचि दिखा रही है।