अमेरिका नौसेना का एक लड़ाकू विमान F-35 दुर्घटना के बाद लापता हो गया। जिसके बाद अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने करोड़ों डॉलर के लापता फाइटर जेट को पता लगाने में आमलोगों से मदद करने की अपील की। सेना के अधिकारियों ने कहा कि विमान को उड़ा रहे पायलट ने विमान से कूदकर अपनी जान बचा ली है। अधिकारियों के मुताबिक, मरीन कॉप्स पायलट रविवार की दोपहर उत्तरी चार्ल्सटन के ऊपर F-35 लाइटनिंग-II जेट से खुद को सुरक्षित बचाने में कामयाब रहे।
वही, नेवी बेस के अधिकारियों ने कहा कि वे चार्ल्सटन शहर के उत्तर में दो झीलों के आसपास, संघीय विमानन नियामकों के साथ फाइटर जेट को खोजने के लिए अभियान चला रहे हैं। ज्वाइंट बेस प्रमुख ने चार्ल्सटन के स्थानीय निवासियों से इसमें मदद करने की अपील की है। नेवी ज्वाइंट बेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में नंबर जारी कर कहा कि यदि आपके पास कोई जानकारी है, तो इसे बेस डिफेंस ऑपरेशंस सेंटर को कॉल दे सकते है।
अमेरिकी नौसेना का लड़ाकू विमान हुआ लापता, पायलट ने कूद कर बचाई जान
Place your Ad here contact 9693388037