बहुचर्चित बिल्डर कमल भूषण और उनके अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्या मामले में डब्लू कुजूर जेल में बंद है। जिसके बाद अपराधी डब्लू कुजूर के दोनों लाइसेंसी वाली हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। डब्लू कुजूर ने अपने भाई और भतीजे के साथ मिलकर पहले कमल भूषण और उसके बाद उनके अकाउंटेंट संजय सिंह की दिनदहाड़े शूटरों से हत्या करवाई थी। दरअसल डब्लू की गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ हुई, तब जाकर पुलिस को यह जानकारी मिली कि उसके दोनों हथियार बिहार गन हाउस में जमा है। जिसके बाद रांची पुलिस ने सबसे पहले उसके दोनों आर्म्स लाइसेंस कैंसिल कराए। फिर डब्लू कुजूर के दोनों हथियारों शनिवार को कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और सुखदेव नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने विधिवत रुप से जब्त कर लिए है।
जेल में डबल मर्डर का आरोपी
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड से ठीक पहले बिल्डर कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद यह बात निकल के सामने आई कि कमल भूषण की हत्या की साजिश में उनका दामाद राहुल कुजूर भी शामिल था। मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से रांची पुलिस ने कमल हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों राहुल कुजूर, डब्लू कुजूर, ख्वाइश अदनान और मुनव्वर अफिक को गिरफ्तार किया था। जबकि छोटू कुजूर को पिछले महीने ही सुखदेव नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर एक साल से फरार चल रहा था।
क्या है पूरा मामला
कमल भूषण और उनके अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद डब्लू कुजूर के ऊपर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हथियार वाली लाइसेंस को रद्द कर दिया है। डब्लू कुजूर जमीन माफिया और अपराधी होते हुए भी दो लाइसेंसी हथियार ले रखे थे। अपनी मजबूत पकड़ की वजह से डब्लू को एक रिवाल्वर और एक राइफल का लाइसेंस मिली हुई थी। वही, हत्या की साजिश रचने से पूर्व ही अपने दोनों लाइसेंसी हथियार को डब्लू कुजूर ने रांची के डोरंडा स्थित बिहार गन हाउस में जमा करवा दिया था।
Place your Ad here contact 9693388037