ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से जुड़े अवैध खनन मामले में ईडी का अहम गवाह विजय हांसदा की गवाही जारी रही। पंकज मिश्रा के वकील ने विजय हांसदा का जिरह ने किया। जिरह में बोला की मैंने सादे कागज पर हस्ताक्षर किया था। यह मैंने मुंगेरी यादव और अशोक यादव की धमकी और दवाब के कारण किया था। जिरह पूरी होने के बाद अदालत ने गवाह को डिस्चार्ज कर दिया है। विजय हांसदा की गवाही लगातार चार दिन तक चली। मामले आगे की सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई है। ईडी की ओर से अब तक मामले में तीन गवाहों को प्रस्तुत किया गया है। उक्त मामले में पंकज मिश्रा, पंकज मिश्रा का फंड मैनेजर भगवान भगत, सहयोगी टिंकल भगत, कृष्णा साहा, प्रेम प्रकाश व सुनील यादव जेल में है।
Place your Ad here contact 9693388037