कोल इंडिया में ट्रेनी अफसरों को लेकर 560 ई-टू ग्रेड मेनेजमेंट ट्रेनी की बहाली होने जा रही है। इसके लिए कोल इंडिया ने आवेदन मंगाए हैं। यह बहाली गेट स्कोर 2023 के आधार पर किया जा रहा है। जिसमें गेट की परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थी ही इस बहाली के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर है। वही, आवेदन लेने की शुरूआत 13 सितंबर से ही शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जा सकते हैं। जिसमें कोल इंडिया ने 560 पदों पर बहाली निकालने के सबंध में अधिकारिक रुप से सूचना दे रखी है। जिसमें माइनिंग में 351, सिविल में 172 और जियोलॉजी में 37 वैकेंसी है। उम्मीदवार बहाली के योग्यता और पात्रता मानदंड के अनुरूप केवल सीआईएल वेबसाइट www.coalindia.in पर कैरियर विद सीआईएल-जॉब्स एट कोल इंडिया अनुभाग के तहत उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से आवेदन कर सकेगे। वही, इच्छुक उम्मीदवार को संबंधित विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त किए हो। इसके साथ ही 31 अगस्त 2023 तक उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस बहाली के लिए उम्मीदवारों का चयन गेट 2023 परीक्षा के स्कोर के आधार पर ही किया जाएगा।