केंद्र सरकार के निर्देश पर आयुष्मान भव अभियान की शुरुआत झारखंड में भी होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज जहां पूरे देश में इस अभियान की शुरुआत करेंगी, वहीं राज्य स्तर पर इसका शुभारंभ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की उपस्थिति में होगा। इसे लेकर रांची के आद्रे हाउस में कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा इस अभियान के ऑनलाइन शुभारंभ किए जाने और उनके संबोधन के बाद राज्य स्तर पर कार्यक्रम शुरु हो जाएगे।
स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान के संचालन को लेकर सभी जिलों के सिविल सर्जनों के लिए निर्देश जारी कर दिया है। जिसके तहत मंगलवार को आरसीएच, नामकुम में बैठक भी की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होनेवाले इस कार्यक्रम के तहत छुटे हुए सभी योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। 17 सितंबर से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर साप्ताहिक आयुष्मान मेला आयोजित किए जाएगे। इसमें स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी के साथ रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी।
झारखंड में भी होगी आयुष्मान भव की शुरुआत, योग्य लाभुकों के बनेगे आयुष्मान कार्ड
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleजम्मू कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, जवान शहीद