लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है। रेल मंत्री रहते रेलवे में नौकरी देने के एवज में रिश्तेदारों, करीबियों के नाम पर जमीन लिखवाने समेत अन्य मामले पर गृह मंत्रालय ने अब नए सिरे से चार्जशीट की अनुमति दी है। जिसके बाद एक बार फिर से लालू यादव की मुश्किले बढ़ जाएगी। सीबीआई ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व रेल मंत्री के खिलाफ लैंड फॉर जॉब घोटाले में नई चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति दे दी है।वही, इससे पहले सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव को हाईकोर्ट से मिली जमानत को रद्द करने की मांग की थी। जिसको लेकर सुनवाई की लंबी तारीख मिल चुकी है। सीबीआई ने उस वक्त दलील दिया था कि लालू प्रसाद को खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत दी मिली है। जबकि लालू यादव सैर-सपाटा कर रहे हैं। जिसके बाद लालू प्रसाद की ओर से सीबीआई की इस दलील के जवाब में कहा गया था कि इस उम्र में उन्हें जेल में बंद रखने से कोई फायदा नहीं होगा।
लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले पर सुनवाई 21 को
राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई के दौरान गृह मंत्रालय से फ्रेश चार्जशीट के लिए अनुमति की अद्यतन जानकारी दी। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ नई चार्जशीट के लिए अनुमति मिल गई है। रेलवे के तीन अधिकारियों के खिलाफ भी एक हफ्ते में अनुमति मिलेगी। इसको लेकर प्रक्रिया जारी है। जिसके बाद कोर्ट ने सीबीआई की ओर से दी गई जानकारी में मद्देनदर सुनवाई की अगली तारीख 21 सितंबर मुकर्रर कर दी है।