एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में सोमवार को पूर्व मंत्री सह तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्या के आरोप में जेल में बंद पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर की ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर आंशिक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से जवाब दाखिल किया गया। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 16 सिंतबर निर्धारित की है। जमानत की गुहार लगाते हुए राजा पीटर ने बीते 31 जुलाई को याचिका दाखिल की है। वह रमेश सिंह मुंडा की हत्या मामले में पिछले छह साल से लगातार जेल में है। एनआईए ने जब से मामले में गिरफ्तार किया है तब से ही आरोपी जेल में है। पूर्व में निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने जमानत देने से इनकार किया था। मालूम हो कि रमेश सिंह मुंडा की हत्या नौ जुलाई 2008 को बुंडू के एसएस हाईस्कूल में एक समारोह के दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी।