निफ्टी सोमवार को पहली बार 20,000 अंक के स्तर को पार कर गया। आखिरकार 50 शेयरों का इंडेक्स 176 अंकों की बढ़त के साथ 19996.35 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स भी 528 अंक उछलकर 67,127.08 के लेवल पर पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स पहली बार इन स्तरों पर बंद हुए। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार को पीएसयू बैंकिंग बैंकिंग, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों का सपोर्ट मिला। निफ्टी में अदाणी समूह का शेयर टॉप गेनर रहा। जबकि कोल इंडिया सवा फीसदी कमजोर होकर टॉप लूजर रहा। निफ्टी ने सोमवार को कारोबार के दौरान पहली बार 20,000 अंक का आंकड़ा पार किया और 20,008.15 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। निफ्टी का पिछला सर्वकालिक उच्च स्तर 19,991.85 था जहां इस साल 20 जुलाई को इंडेक्स पहुंचा था।
Place your Ad here contact 9693388037