सौर मिशन आदित्य-एल1 तीसरी बार कक्षा बदलने की प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने ट्वीट कर बताया कि बंगलूरू स्थित इस्ट्रैक (ISTRAC) सेंटर से आदित्य-एल1 के पृथ्वी की कक्षा बदलने का तीसरा चरण सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। ऑपरेशन के दौरान मॉरीशस, बंगलूरू और पोर्ट ब्लेयर स्थित इसरो के ग्राउंड स्टेशनों से मिशन की प्रक्रिया को ट्रैक किया गया। इसरो ने बताया कि आदित्य-एल1 की नई कक्षा 296 किमी x 71767 किमी है। इससे पहले, तीन सितंबर को आदित्य एल1 ने पहली बार सफलतापूर्वक कक्षा बदली थी। दूसरी बार पांच सितंबर को अपनी कक्षा बदली थी।
Place your Ad here contact 9693388037