राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में झारखंड उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। झारखंड उच्च न्यायालय में कुल 3 बेंच का गठन किए गए । बेंच संख्या एक में जस्टिस आर मुखोपाध्याय, बेंच नंबर 2 में जस्टिस आनंद सेन और बेंच नंबर 3 में दीपक रोशन थे । झारखंड उच्च न्यायालय में 11 प्रिलिटिगेशन और 66 लंबित मामले के कुल 77 मामलों का निष्पादन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर 11 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही मौके पर एक करोड़ 11 लाख 65 हजार का सेटलमेंट किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने 11 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इन लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान छलकी। झारखंड हाई कोर्ट में नियुक्ति से जुड़े मामले पिछले कई दिनों से लंबित था। जिसे राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन किया गया और लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
Place your Ad here contact 9693388037