झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा एवं जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में शुक्रवार को भाजपा के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जांच की मांग को लेकर याचिका पर सुनवाई हुई। खंडपीठ ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के पश्चात सीबीआई एवं ईडी को जांच का अद्यतन रिपोर्ट चार सप्ताह में पेश करने को कहा है। साथ ही मामले की अगली सुनवाई की तारीख 13 अक्तूबर निर्धारित की गई है। आय से अधिक संपत्ति की जांच को लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी ने याचिका दाखिल की है। इसी याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में कहा गया है कि ढुल्लू महतो ने चुनाव लड़ते समय संपत्ति की सही जानकारी नहीं दी है। उनके पास कई बेनामी संपत्ति है। जिसकी कीत 675 करोड़ रुपए से अधिक है। इसका उल्लेख शपथपत्र में नहीं किया है।
Place your Ad here contact 9693388037