तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) की यूनिट नंबर एक का उत्पादन शुरू हो गया। जिसके बाद अब दोनों यूनिट से 320 मेगावाट बिजली शुक्रवार की सुबह से मिलने लगेगा। जेबीवीएनएल को यूनिट नंबर एक के ठीक होने पर राहत मिला है। अब बहुत हद तक बिजली डिमांड के साथ कमी को पूरा किया जा सकेगा। इस यूनिट से शुक्रवार की सुबह से ही 150 मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन होने लगेगा। यानी दोनों यूनिट से अब ,320 मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन होने लगेगा। जिसके वजह से लोगो को बिजली की कमी से कुछ राहत मिलेगा। टीवीएनएल के एमडी अनिल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सुबह आठ बजे से इसे सिंक्रनाइज कर दिया गया है। कुछ मामूली काम बाकी था। जिसके कारण दोबारा बंद करना पड़ा। लेकिन शाम को इसे फिर से चालू कर दिया गया। दरअसल 14 जुलाई को इस यूनिट को बंद किया गया था। जिसके बाद मेंटेनेंस के काम किए जा रहे थे। इस यूनिट की क्षमता 200 मेगावाट तक की है।