भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर ( पीओ ) भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू कर दी गयी है। बैंकिग के क्षेत्र में नौकरी करने वाले उम्मीदवार के लिए अच्छा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक के करियर पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल, 2023 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एसबीआई पीओ परीक्षा 2023 तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक, मुख्य और एक इंटरव्यू राउंड। एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा एक घंटे की अवधि के लिए ऑनलाइन आयोजित होगी, जिसमें 100 प्रश्न पुछे जाएगे। बताते चले कि एसबीआई भर्ती अभियान का लक्ष्य विज्ञापन संख्या सीआरपीडी/पीओ/2023-24/19 के तहत प्रोबेशनरी अधिकारियों के लिए 2000 खाली पदों को भरना है। जिसको लेकर बैक पीओ की प्रारंभिक परीक्षा नवंबर में आयोजित होने वाली है।