संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग के छात्र ही हिस्सा ले सकते है। इंजीनियरिंग सर्विस के तहत ग्रुप ए एवं बी के लिए 167 पदों पर भर्ती किया जाना है। इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित होगा। जनाकरी के अनुसार आवेदन के लिए योग्यता इंजीनियरिंग फिल्ड से डिग्री होना जरूरी है। जिसमें अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए। वही, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी को तीन साल की छूट दी गयी है। यह परीक्षा तीन चरणों में लिया जाएगा। जिसके तहत अभ्यर्थियों को प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू की प्रकिया से होकर गुजरना होगा। जिसके बाद ही इनका चयन किया जाएगा। बताते चले कि प्रीलिम्स एग्जाम में ऑब्जेक्टिव तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि मेन्स में कन्वेंशनल प्रश्न के जवाब देने होंगे।