डुमरी विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। ये बाते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कही। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि शाम 5 बजे तक 63.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोनों जिलों के सभी यानी 373 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान किया गया है। वही, कई मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें होने की वजह से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही। चुनाव आयोग को 12 बजे रात तक रिपोर्ट भेजनी है। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हो गया है। वहां से ईवीएम को वज्रगृह में लाया जा रहा है। ईवीएम के वज्रगृह में जमा होने के बाद ही मतदान की पूरी प्रतिशत का पता लग पाएगा। इसके लिए सभी को देर शाम तक इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं बोकारो के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखा गया। वोटिंग के दौरान दोपहर बाद बोकारो के कई हिस्सों में बारिश होने के बाद भी मतदाता पोलिंग बूथों पर छाता लेकर कतार में खड़े नजर आए। इसी प्रकार बोकारो जिला के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर स्थित दो मतदान केंद्रों पर भी लोगों में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह देखा गया।