मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम में गिरते गिरते बचे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया। मंच पर उनके साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे। हालांकि इस घटना में नीतीश कुमार को कोई चोट नहीं आई है। इस हादसा के बाद सीएम नीतीश कुमार मुस्कुरा रहे थे। दरअसल सीनेट हॉल के उद्घाटन के बाद नीतीश कुमार शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्यपाल यहां बैठे हैं, मैं उन्हें खुद यूनिवर्सिटी दिखाऊंगा। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को कहा कि आपसे मिलते हैं, अच्छा लगता है। जब मौका मिलेगा तो हम आपको घुमाएंगे। परमिशन हैं ना। चलिएगा ना मेरे साथ। राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की बातों को मैं ध्यान में रखूंगा। उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने का आश्वासन भी दिया।