एशिया कप का तीसरा मुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बेनतीजा रहा। कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाई। अंपायरों ने काफी देर इंतजार करने के बाद दोनों कप्तानों से बात की और मैच को रद्द घोषित कर दिया।
फैंस का ईशान और हार्दिक ने जीता दिल
ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने भारतीय प्रशंसकों का दिल जीता। इस दौरे में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक ने बनाए है। उन्होंने 87 रन की शानदार पारी खेली। वही, ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में 82 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक तो छू नहीं सका है। बताते चले कि हार्दिक और ईशान के बाद बुमराह तीसरे टॉप स्कोरर बने। बुमराह ने आखिरी में 16 रन बनाकर भारत के स्कोर को 266 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट चटकाए। वही, नसीम शाह और हारिस रऊफ को तीन-तीन विकेट मिले।