भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ज्यूरिख डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 85.71 मीटर के बेस्ट अटेम्प्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए डायमंड लीग के फाइनल में जगह बना ली है। अमेरिका के यूजीन में 17 सितंबर को फाइनल होगा। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच ने 85.86 मीटर के बेस्ट अटेम्प्ट के साथ पहला स्थान हासिल किया। नीरज उनसे 15 सेंटीमीटर पीछे रह गए। नीरज के छह प्रयासों में से तीन फाउल रहे। उनके प्रयास 80.79 मीटर, फाउल, फाउल, 85.22 मीटर, फाउल और 85.71 मीटर रहा। वहीं, ज्यूरिख डायमंड लीग के लॉन्ग जंप इवेंट में भारत के मुरली श्रीशंकर पांचवें स्थान पर काबिज रहे।
Place your Ad here contact 9693388037