साल के नौवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं। इस माह में जातकों का मासिक राशिफल कैसा रहेगा। इसके बारे में पंडित कन्हैया मिश्र बता रहे हैं। किन राशि वालों की किस्मत चमकेगी, किसे थोड़ी और किसे अधिक चुनौतियों का सामना करना रहेगा। इसे जानने के लिए सितंबर 2023 का मासिक राशिफल देखे……
पंडित कन्हैया मिश्र ( रुद्राभिषेक, गृहप्रवेश, मंत्र जाप, हवन और धार्मिक अनुष्ठान )
मोबाइल: 7870637615 (देवघर) , ई मेल : kanhaiyamishra@gmail.com
( 1 सितंबर : सूर्य उदय प्रात: 5:31 बजे / सूर्यास्त 6:07 बजे )
मेष राशि-
संपूर्ण माह आपके लिए बेहतरीन सफलता दिलाएगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। मकान अथवा वाहन का भी क्रय कर सकते हैं। मित्रों और संबंधियों से लाभ के योग है। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता वाले छात्रों के लिए भी समय अति उत्तम रहेगा। तीसरे सप्ताह से ग्रह-गोचर में आए परिवर्तन के फलस्वरूप झगड़े विवाद है। लेकिन कोर्ट-कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत है।
वृषभ राशि-
अपने सौम्य स्वभाव और ऊर्जाशक्ति के बलपर विषम परिस्थितियों पर भी आसानी से नियंत्रण पा लेंगे। इस माह लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी । वही, सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए औरअधिक प्रयास करने होंगे। यात्रा सावधानी पूर्वक करें। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा।
मिथुन राशि-
आर्थिक रूप से संपूर्ण माह अच्छी सफलता दिलाएगा। लंबे दिनों से फंसे हुए धन की वापस मिलने की उम्मीद है। अपनी वाणी कुशलता के बलपर कठिन हालात को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। स्वास्थ्य विशेष कर दाहिनी आंख से संबंधित समस्या से सावधान रहें। परिवार में अलगाववाद की स्थिति उत्पन्न ना होने दें। कार्य क्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। लोग आपको नीचा दिखाने का एक भी अवसर नहीं छोड़ेंगे। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी।
कर्क राशि-
माह का आरंभ तो नई चुनौतियां पेश करेगा। किंतु तीसरे सप्ताह से ग्रह गोचर में आये परिवर्तन के प्रभावस्वरूप आर्थिक पक्ष मजबूत होगे। नौकरी में भी पदोन्नति तथा नए कार्य व्यापार में सफलता के योग। स्थान परिवर्तन के लिए प्रयास कर रहे है, तो उस दृष्टि से भी गोचर अनुकूल रहेगा। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे। मकान खरीदने का भी योग बन रहा है। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। मित्रों और संबंधियों से शुभ समाचार की प्राप्ति के योग बनेगे ।
सिंह राशि-
संपूर्ण माह बेहतरीन सफलता दिलाएगा। कोई भी बड़े से बड़ा अनुबंध हस्ताक्षर करना हो, तो निर्णय लेने में विलंब ना करें। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। चुनाव संबंधी कोई निर्णय लेना चाह रहें हो, तो उसमें भी सफलता की संभावना रहेगी। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग बने हुए है। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कठिन प्रयास करने होंगे।
कन्या राशि-
कार्य क्षेत्र में सफलताओं के बावजूद कहीं ना कहीं आपको पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना ही पड़ेगा। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। विदेशी मित्रों और संबंधियों से भी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। किसी अन्य देश के लिए वीजा आवेदन करना चाह रहें हो, तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। अपनी कार्य योजनाओं को गोपनीय रखें । जब तक पूर्ण ना हो जाए, उसे सार्वजनिक ना करें।
तुला राशि-
माह का आरंभ कई तरह के अप्रत्याशित सुखद समाचारों से आप प्रसन्न रहेगे। शादी-विवाह से संबंधित वार्ता सफल रहेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। कार्यक्षेत्र का विस्तार का योग बना हुआ है। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग है। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से मतभेद होनी की संभावनाए है। आपस में अलगाववाद की स्थिति उत्पन्न होने ना दें ।
धनु राशि-
संपूर्ण माह बेहतरीन सफलता दिलाएगा। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। शिक्षा-प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलेगी। संतान संबंधी परेशानियां भी दूर होंगी। विद्यार्थी वर्ग यदि विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने का प्रयास कर रहे है, तो उनके लिए भी अवसर अच्छा है। विवाह संबंधी वार्ता सफल रहेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। ससुराल पक्ष से भी सहयोग मिलेगा। सरकारी विभागों के प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे।
मकर राशि-
संपूर्ण माह आपके लिए अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव का सामना करवाएगा । किंतु कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। सफलता तो मिलती रहेगी लेकिन कहीं ना कहीं पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा। झगड़े-विवाद तथा कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले बाहर ही सुलझाएं। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। कार्य क्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी बड़े पुरस्कार की भी घोषणा हो सकती है।
कुंभ राशि-
संपूर्ण माह हर तरह से लाभदायक ही रहेगा। जिससे प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। अपने अदम्य-साहस और पराक्रम के बल पर विषम परिस्थितियों पर भी आसानी से नियंत्रण पा लेंगे। परिवार में अलगाववाद की स्थिति उत्पन्न ना होने दें। धर्म और अध्यात्म के प्रति वृद्धि होगी। धार्मिक ट्रस्टों तथा अनाथालय आदि भी बढ़ चढ़कर हिस्सा और दान पुण्य भी करेंगे। जो लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहते थे, वही मदद के लिए आगे आएंगे। लेकिन इसके बावजूद गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें।
मन राशि-
सफलताओं के बावजूद माह मानसिक पीड़ा पहुंचाएगा। स्वास्थ्य के प्रति अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। दांपत्य जीवन में कड़वाहट ना आने दें। विवाह संबंधी वार्ता में थोड़ा और विलंब रहेगा। ससुराल पक्ष से भी मतभेद बढ़ने ना दें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के टेंडर आदि का आवेदन करना चाह रहे हो, तो उसमें भी सफलता मिलेगी। जमीन जायदाद संबंधी कोई भी बड़े से बड़ा कार्य करना उत्तम रहेगा।