डुमरी उपचुनाव में ओवैसी के सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। जिसके बाद अब यह मामला तुल पकड़ता जा रहा है। इस बाबात मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने गिरिडीह जिला प्रशासन से इस संबंध में रिपोर्ट मांगा। जो प्रशासन ने आयोग को उपलब्ध करा दिया गया है। गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने इस चुनावी सभा की वीडियो रिकॉर्डिंग की कॉपी के साथ संबंधित एफआईआर भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया है।
वही, जिला प्रशासन की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में जो वीडियो क्लिपिंग्स उपलब्ध कराए गए हैं, उसमें नारेबाजी की बात सामने आ रही है। जिससे एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी और डुमरी विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे अब्दुल मोबिन रिजवी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि चुनावी सभा के दौरान आयोग की ओर से भी वीडियोग्राफी होती है। इस सभा की भी वीडियोग्राफी हुई थी। बताते चले कि बुधवार को गिरिडीह के डुमरी स्थित केबी हाई स्कूल मैदान में ओवैसी ने चुनावी सभा किया था। जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने की बातें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई थी। इस घटना को आचार संहिता उल्लंघन मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसके बाद मामला दर्ज कर चुनाव आयोग के निर्देश पर जांच शुरु हो चुकी है।