मेदिनीनगर सदर ब्लॉक के लहलहे पंचायत के बारी मोड़ स्थित भोगू गांव में प्रिंसिपल ने बच्चों की बेरहमी से पीटाई कर दी। यह विचित्र मामला पलामू से आया है। यह एक की पिटाई नहीं बल्कि एक साथ 50 बच्चों की पिटाई से जुड़ी है। दरअसल एक निजी विद्यालय के प्रिंसिपल ने तकरीब 50 छात्रों को कतार में खड़ा कर बेरहमी से पिटाई कर दी। यह घटना मंगलवार देर रात की है। प्रिंसिपल की पिटाई के बाद छात्र अपने परिजनों के साथ सतबरवा थाना पहुंचे थे। वहां पर छात्रों ने थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी से प्रिंसिपल चंदन कुमार शर्मा की शिकायत की। जिसके बाद छात्रों पर किए गए अत्याचार के बारे में जानकर सतबरवा पुलिस ने आरोपित शिक्षक चंदन कुमार शर्मा को पूछताछ के लिए अपने साथ थाना ले आई।
इस घटना मेें यूकेजी से लेकर क्लास पांच तक के बच्चे घायल हुए है। जिनमें अभिषेक कुमार ,अरुण सिंह, सुधांशु कुमार, अभिषेक कुमार टू, एलकेजी के छात्र सुधांशु, चंदन कुमार यादव, सूरज कुमार गुप्ता समेत अन्य छात्रों के नाम शामिल है। वही, छात्रों ने प्रिंसिपल के छड़ी से पिटाई के बाद अपनी पीठ और हाथ में पड़े निशान पुलिस को दिखाया। इसके साथ ही बच्चों ने घटना को विस्तार से पुलिस को बताया। बच्चों ने बताया कि करीब 50 की संख्या में खामडीह गांव के छात्रों को प्रिंसिपल साहब ने कतार में खड़ा करके छड़ी से पिटा है। उनकी पिटाई इसलिए हुई, क्योकि ये सभी छात्र सोमवार को स्कूल नहीं पहुंचे थे। प्रिंसिपल के पूछे जाने पर छात्रों ने बताया कि गांव में अंतिम सोमवारी के दिन कलश यात्रा निकली गयी थी। जिसमें शामिल हुए थे। इस वजह से स्कूल नहीं पहुंच सके। इतना सुनते ही प्रिंसिपल ने उन्हें यह कहकर और पीटने लगे की हम किसी भगवान को नहीं मानते हैं। पिटाई के बाद प्रिंसिपल ने छात्रों को हिदायत दी थी, कि अगर अभिभावकों को बताया, तब और पिटाई करेगे। शाम को डरे से सहमे छात्रों ने अपने परिजनों को इस संबंध में काफी पूछने के बाद इस घटना के बारे में बताया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने प्रिंसिपल की शिकायत करने थाना पहुंचे।