मुल्तान में आज से शुरू होने वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बेताब दर्शकों को दोनों देशों के बीच तीन महामुकाबले देखने को मिल सकते हैं जबकि पांच टीमों को विश्वकप से पहले अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने का अंतिम मौका भी मिलेगा। पहला मैच आज पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। नेपाल की टीम किसी भी प्रारूप में पाकिस्तान से पहली बार खेलेगी। भारत का पहला मैच दो सितंबर को पाकिस्तान और 4 सितंबर को नेपाल के साथ होगा। हालांकि विश्व कप टूर्नामेंट से पहले कुछ द्विपक्षीय और अभ्यास मैच कराए जाएंगे। लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप से सभी टीम को कई देशों के टूर्नामेंट का माहौल मिलेगा जो करीब-करीब विश्वकप जैसा होगा। भारतीय टीम सात बार के चैंपियन के तौर पर एशिया कप में उतरेगी। एशिया कप में भारत सबसे मजबूत दावेदार रहता है लेकिन पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी अपनी ताकत दिखाने के लिए आतुर होंगे।