कोटा में पढ़ाई के प्रेशर में छात्र लगातार जान दे रहे हैं। रविवार को भी दो स्टूडेंट्स ने टेस्ट सीरीज में कम नंबर आने की वजह से तंग आकर आत्महत्या कर लिया। लातूर (महाराष्ट्र) के रहने वाले आविष्कार संभाजी कासले (16) ने कोटा में कोचिंग इंस्टीट्यूट की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया। वही, कोचिंग छात्र आदर्श (18) बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला रात सात बजे कुन्हाड़ी के लैंडमार्क एरिया में रहता था। जो अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। कोटा जिला कलेक्टर ने सभी कोचिंग इंस्टिट्यूट में विद्यार्थियों के समय-समय पर लिए जाने वाले टेस्ट और परीक्षाओं पर अगले दो महीने तक रोक लगा दी है। बच्चों के मानसिक सम्मेलन और सुरक्षा की व्यवस्था के तहत यह फैसला लिया गया है।
Place your Ad here contact 9693388037