सेक्रेड हार्ट स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा ने शुक्रवार को आत्महत्या के इरादे से स्कूल की छत से छलांग लगा दी थी। जिसके बाद अनन फनन में उस बच्ची को जगन्नाथपुर स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उस बच्ची का इलाज चल रहा है। शनिवार को छात्रा की सर्जरी डॉक्टरों की टीम ने की। दरअसल ऊंचाई से गिरने के कारण उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आयी हैं। वही जानकारी के अनुसार हाथ, पैर और जबड़े की हड्डियां बुरी तरह से टूट गई हैं। अस्पताल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अंकुर, डॉ विशाल, मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ अनुज कुमार, एनेस्थीसिया के डॉ संजय और डॉ जयती के नेतृत्व में उस बच्ची की सर्जरी करीब छह घंटे तक चली। डॉ अनुज ने बताया कि सर्जरी के बाद छात्रा की स्थिति में पहले से थोड़ा सुधार है। लेकिन उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
Place your Ad here contact 9693388037