जमीन घोटाले मामले में सीएम हेमंत सोरेन को गुरुवार (आज) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचना था। इस बाबत सीएम ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे। सीएम के बदले सीएमओ ऑफिस से एक कर्मचारी सील लेटर लेकर ईडी ऑफिस पहुंचा। सूत्रों की माने तो सीएम ने ईडी से और समय की मांग की है। वही, दूसरी तरफ सूचना है कि मुख्यमंत्री ने ईडी की इस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी है। हालांकि इस मामले में अब तक आधिकारीक रूप से कोई बयान ना तो सीएम ने दी है और ना ही सीएमओ ऑफिस से कोई बयान जारी किया गया है। बताते चले कि सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने क्षेत्रीय कार्यालय आने के लिए समन जारी किया था। जिसको लेकर सुबह से ही ईडी दफ्तर के आसपास सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी । वहीं, एयरपोर्ट रोड पुलिस छावनी में तब्दील रहा।