सीएम हेमंत सोरेन के प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय आने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। ईडी ने गुरुवार को समन देकर सीएम को बुलाया है। जिसको लेकर ईडी कार्यालय के बाहार सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जमीन से जुड़े मामले में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने समन जारी कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी दफ्तर के आसपास सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है। वहीं, एयरपोर्ट रोड भी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। हालांकि सीएम ईडी ऑफिस आएंगे या फिर नहीं, इस पर संशय बना हुआ है।
बीते 19 अगस्त को ईडी ने मुख्यमंत्री को दूसरा समन भेजा था और 24 अगस्त को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारी सीएम से उनके और उनके परिवार की संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेंगे। इससे पहले आठ अगस्त को भी ईडी ने हेमंत सोरेन को समन भेजकर 14 अगस्त को उपस्थित होने को कहा था। लेकिन वो ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर कहा था समन वापस ले, वे कानूनी सलाह ले रहे हैं। कानूनी प्रक्रिया के तहत ईडी से निपटेंगे। मुख्यमंत्री ने लिखा आपका (ईडी) इस मामले में किया गया समन गैर कानूनी है। वे कानूनी सलाह लेकर ही आगे बढ़ेंगे।
ईडी ने मुख्यमंत्री सोरेन को आरसी- 25/23 में समन किया है। इससे पहले 17 नवंबर 2022 को ईडी ने अवैध खनन मामले में हेमंत से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने जमीन से जुड़े मामले की जांच दक्षिणी छोटानागपुर के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर शुरू की थी।
सीएम को लेकर ईडी ऑफिस के बाहर गमागहमी, बढ़ाई गयी सुरक्षा व्यवस्था
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleरूस में क्रैश हुए विमान में सवार थे वैगनर प्रमुख, 10 की मौत