भारत रत्न से नवाजे गए क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर चुनाव आयोग के अभियान में नेशनल आइकन (राष्ट्र की पहचान) के रूप में बुधवार से एक नई पारी शुरू करेंगे। जिसके तहत सचिन तेंदुलकर मतदाताओं को जागरूक और शिक्षित बनाने के लिए चुनाव आयोग के अभियान से जुड़ेगे। चुनाव आयोग अपने इस अभियान में सहयोग के लिए मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर के साथ तीन साल के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा। इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडे एवं अरुण गोयल उपस्थित रहेंगे।चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि यह सहयोग विशेष रूप से 2024 में होने वाले आगामी आम चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए देश की युवा आबादी के बीच तेंदुलकर के अद्वितीय प्रभाव का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस साझेदारी के माध्यम से चुनाव आयोग का लक्ष्य नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं और शहरी आबादी के मतदान के अनुपात की कमी को दूर करना है। इस दिशा में काम किए जा रहे है।