रूस के लूना-25 मिशन चांद पर क्रैश हो गया है। दरअसल इसकी जानकारी रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कॉस्मॉस ने दी है। मालूम हो कि लूना-25 अंतरिक्ष यान में एक दिन पहले तकनीकी खराबी आ गई थी। रोस्कोस्मोस ने बताया कि लैंडिंग से पहले ऑर्बिट बदलते वक्त आसामान्य स्थिति आ गई। जिसके वजह से लूना-25 ठीक ढंग से ऑर्बिट बदल नहीं सका। विशेषज्ञ अचानक आई दिक्कत से निपटने में फिलहाल असफल रहे, लेकिन वे लगातार इसपर काम कर रहे हैं। इससे पहले रूसी एजेंसी ने कहा था कि लूना 21 अगस्त को चांद की सतह पर लैंड करेगा। एजेंसी ने कहा है कि लूना-25 से अबतक प्राप्त डाटा से चांद की मिट्टी में रासायनिक तत्वों के बारे में जानकारी मिली है।
Place your Ad here contact 9693388037