लोहरदगा जिले से जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड के मुख्य आरोपी छोटू कुजूर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पूर्व आज सुखदेव नगर थाना पुलिस ने हेसल स्थित जतरा मैदान के समीप छोटू कुजूर के घर में कुर्की जब्ती शुरू की जा रही थी। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में छोटू कुजूर के घर की कुर्की जब्ती किया जा रहा था। इसी बीच छोटू ने पुलिस से संपर्क कर कहा कि घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई नहीं करें, वह सरेंडर कर देगा। जिसके बाद ही एक घंटे के अंदर उसने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। सुखदेव नगर थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि छोटू कुजुर को लोहरदगा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने के बाद छोटू के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई रोक दी गई है। वही, रांची पुलिस की टीम छोटु कुजूर से पूछताछ कर रही है।
जमीन कारोबारी कमल भूषण की अपराधियों ने 30 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी
राजधानी के बड़े रियल एस्टेट सह जमीन कारोबारी कमल भूषण की अपराधियों ने 30 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी थी। छोटू कुजूर ने दावा किया था कि उसने कमल भूषण की हत्या की है। छोटू कुजूर ने कहा था कि कमल ने पुलिस के साथ मिलकर उसके परिवार को परेशान किया है। यदि अब पुलिस उसके परिवार के सदस्यों को परेशान करेगी, तो वह रांची को साफ कर देगा। हर पांचवें दिन हत्या होगी। उसने पूर्व में यह भी कहा था कि वह कमल भूषण के बेटे की भी हत्या कर देगा। उसे ऐसा करने से कोई नहीं रोक पायेगा। इस मामले में रांची पुलिस छोटू कुजुर के भाई डबलू कुजुर, उसके बेटे राहुल कुजुर समेत कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बताते चले छोटू कुजूर डबलू कुजूर का भाई है।