रांची में हुए जमीन घोटाले के मामले में बना आरोपी पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को 5 दिनों की पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व आरोपी प्रेम प्रकाश को बुधवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में पेश किया गया। पेशी के बाद ईडी की ओर से आगे पुलिस रिमांड की मांग नहीं की गई। ईडी की ओर से कहा गया कि अब मामले में वर्तमान में पूछताछ की जरूरत नहीं है । जिसके बाद ईडी ने इसे जेल भेजने का अनुरोध किया। इसके बाद कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए उसे जेल भेज दिया है। जमीन मामले में ईडी ने 12 अगस्त को प्रोडक्शन वारंट पर कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी ने उसे 5 दिनों की पूछताछ के लिए अदालत की अनुमति के बाद अपने कब्जे में लिया था। 5 दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया था। प्रेम प्रकाश इससे पूर्व अवैध खनन मामले में चार्टशीटेड है और जेल में बंद है। बता दें कि इस मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन के साथ प्रेम प्रकाश एवं अन्य नौआरोपी जेल में बंद है।
Place your Ad here contact 9693388037