कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार और झारखंड के नेताओं को दिल्ली तलब किया है। इस बाबत कांग्रेस 16 व 17 अगस्त को बैठक कर रही है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 16 व 17 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार व झारखंड के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेगे। बिहार में आरजेडी और जेडीयू के शीर्षस्थ नेता भी मिलते रहे हैं। जिसमें सीट बंटवारे के मुद्दों पर बातचीत होती रही है। बिहार में छह दलों का महागठबंधन है। सब के लिए सीटों बंटवारे का खाका तैयार हो चुका है। झारखंड कांग्रेस के नेता बैठक के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। इन नेताओं के साथ आज ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक करेंगे, जबकि बिहार के नेताओं के साथ कल यानी गुरुवार को बैठक होनी है। जिसमें राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के मुताबिक खरगे ने बिहार व झारखंड के कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। बताते चले कि 17 अगस्त को बिहार कांग्रेस के विधायकों, पदाधिकारियों और सीनियर लीडर्स के साथ खरगे और राहुल बैठक करेंगे।