इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल आईआरसीटीसी और डीएमआरसी की वन इंडिया वन टिकट नामक पहल के बदौलत यात्री जल्द ही दिल्ली मेट्रो में अपने आगे की यात्रा के लिए पहले से टिकट आरक्षित कर सकेंगे। आईआरसीटीसी और डीएमआरसी ने हाल ही में आईआरसीटीसी पोर्टल के माध्यम से दिल्ली मेट्रो सेवाओं के लिए क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग को लागू करने के लिए एक समझौता (एमओयू) किया है। वही, डीएमआरसी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह पहल की गयी है। अब यात्री आसानी के साथ अपनी यात्रा कर सकेगे।
आईआरसीटीसी की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सीमा कुमार ने कहा कि वन इंडिया वन टिकट टिकटिंग प्रक्रिया को सरल बनाने और दिल्ली में यात्रियों को यात्रा अनुभव को बढ़ाने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता है। डीएमआरसी के साथ समझौता हुआ है। परिवहन के विभिन्न तरीकों को जोड़कर यात्रियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
वन इंडिया वन टिकट क्या है
वन इंडिया वन टिकट पहल के तहत जो यात्री हवाई यात्रा अथवा बस के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने आईआरसीटीसी प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं।अब वे दिल्ली मेट्रो क्यूआर कोड आधारित टिकट भी आसानी से आरक्षित कर सकेगे। इस पहल से यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए टिकट बुकिंग करने में आसानी होगी। दिल्ली मेट्रो क्यूआर कोड आधारित टिकट आईआरसीटीसी के इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची (ईआरएस) से कटा सकता है। यह केवल ₹5 के न्यूनतमटफार्म शुल्क के साथ मिलेगी। इस एकीकरण का मुख्य लक्ष्य प्रक्रिया को सरल बना कर यात्रियों को लंबी कतारों में प्रतीक्षा करने के जद्दोजहद से छुटकारा दिलाने की है।
Place your Ad here contact 9693388037