एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और दारोगा सोनू कुमार पर हुई फायरिंग मामले के आरोपी रवि मुंडा समेत तीन को अपने कब्जे में लेकर दो दिन तक पूछताछ की गई। दो दिन की पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को एटीएस मामले के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पेश किया। जहां से रवि मुंडा के साथ चंदन साव एवं वारिश अंसारी को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया। बता दें कि रवि मुंडा एटीएस टीम को चकमा देकर आठ अगस्त को अदालत में सरेंडर किया था। उसके सरेंडर करने के बाद एटीएस ने फायरिंग मामले में पुलिस रिमांड पर लिया था। इस मामले में अब तक एजाज अंसारी, मिंकू खान, सिद्धार्थ कुमार उर्फ बॉबी, रंजन, चंदन साव, वारिश अंसारी व रवि मुंडा समेत आठ आरोपियों को एटीएस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि बीते 17 जुलाई को एटीएस की टीम जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के शूटर को पकड़ने गयी थी। इस दौरान अपराधियों ने एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और पतरातु थाना के दारोगा सोनू साव को गोली मार दी थी। इस गोलीबारी में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे।