झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की वर्तमान कमेटी और जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अमिताभ चौधरी के परिजनों के बीच स्वर्ण जड़ित प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव आने से पहले ही मतभेद उभरने लगे है। इसको लेकर स्वर्गीय अमिताभ चौधरी के बेटे अभिषेक चौधरी ने जेएससीए के सचिव देबाशीष चक्रवर्ती को अपने वकील के माध्यम से लीगल नोटिस भेजी है। दरअसल अभिषेक चौधरी ने लीगल नोटिस के माधयम से स्वर्ण जड़ित प्रतिमा लगाए जाने के प्रस्ताव को दिवंगत अमिताभ चौधरी के परिवार और परिजनों ने उनके आदर्शों और संघर्षों पर कड़ा प्रहार बताया है। जिसको लेकर परिवार वालों ने जेएससीए के सचिव को कानूनी नोटिस भेजकर आपत्ति जताई है। इसके साथ ही इस मुद्दे पर अहम जानकारियां भी मांगी है। अभिषेक चौधरी ने बताया कि स्वर्गीय अमिताभ चौधरी व्यक्ति पूजा और बाहरी आडंबर के विरोधी थे। उनके लिए कर्म ही पूजा रहा था। पूरे जीवन में उन्होंने सिर्फ परिणाम में विश्वास रखा और आडंबर के खिलाफ थे। इसलिए उनकी पुण्यतिथि पर इस तरह की प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा करना उनकी स्मृति को धूमिल करना होगा। वही, अभिषेक चौधरी ने जेएससीए सचिव देबाशीष चक्रवर्ती से लीगल नोटिस का जवाब सात दिनों के अंदर मांगा है।