आरपीएफ हटिया को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फ्लाइंग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को 28 किलो गांजा जप्त किया है। दरअसल आरपीएफ हटिया, जीआरपी हटिया, रांची अपराध शाखा और आरपीएफ रांची मंडल की फ्लाइंग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हटिया स्टेशन से गिरफ्तार किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमिताभ आनंद वर्धन ने बताया कि जीआरपीएफ टाटा की इंपुट के आधार पर कार्रवाई की गयी है। सूचना के अनुसार हमने संयुक्त रुप से हटिया रेलवे स्टेशन पर झासुगुड़ा हटिया मेमू (ट्रेन संख्या 18176) से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि झासुगुड़ा हटिया मेमू ट्रेन प्लेटफार्म तीन पर रुकी। जिसके बाद दो व्यक्तियों से संदेह के आधार पर पूछताछ की गयी। जिसमें उन्होंने अपना नाम दिलशाद राजा और सूरज मणि उरांव बताया। स्पष्ट जवाब नहीं देने पर फ्लाइंग टीम ने उसके पास रखे बैग की तलाशी ली। जिसके अंदर से गांजा बरामद किया गया। इसकी सूचना तुरंत हटिया आरपीएफ ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और रांची मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त को दी। जिनके निर्देशानुसार तमाम कानूनी औपचारिकता का पालन करते हुए 28 किलो गांजा की जप्त सूची बनायी गयी। जानकारी के अनुसार गांजा की अनुमानित कीमत 5,25,000 रुपए (पांच लाख पच्चीस हजार) आंकी गई है। वही, दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जीआरपी हटिया को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया। इस टीम में आरपीएफ के इंस्पेक्टर अमिताभ आनंद वर्धन, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार और जीआरपी सब इंस्पेक्टर समेत अन्य शामिल थे।