जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले पर अब सीबीआई उन कर्मचारियों से पूछताछ करेगी, जिन्होंने अपनी जमीन देकर रेलवे में नौकरी ली है। फिलहाल सीबीआई ने दानापुर (पटना) डिवीजन में तैनात छह कर्मचारियों के नाम नोटिस भेजा है। सीबीआई के नोटिस के बाद दानापुर रेल डिवीजन की ओर से भी संबंधित कर्मचारियों को अलग से नोटिस जारी किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन के बदले नौकरी मामले में रेलवे के जिन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया है, वह सभी रेलवे में कर्मचारी हैं।
क्या है पूरा मामला
सीबीआई के अनुसार पूरा मामला रेलवे में नौकरी देने के लिए जमीन अपने नाम से लिखाने की है। यह तत्कालीन रेलमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे से जुड़ा हुआ है। दरअसल आरोप है कि तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिना विज्ञापन जारी किए ही रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी के लिए कई लोगों की भर्ती की थी। इस मामले में यह बात भी निकल के आई कि जिन अभ्यर्थियों का बिना विज्ञापन जारी किए चयन हुआ, उन्हें नौकरी के बदले जमीन देनी पड़ी थी। कई लोगों को आवेदन देने के 3 दिन के अंदर ही नौकरी दे दी गई थी। नोटिस जिन कर्मचारियों को भेजा गया है, उनमें अजय कुमार राय, सुमित कुमार, अमित कुमार राय, अशोक कुमार राय, अमित कुमार और हरि नाथ राय के नाम शामिल हैं।
पूछताछ के लिए अलग-अलग दिन बुलाया
सूत्रों की माने तो सीबीआई ने उन सभी छह रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ के लिए अलग-अलग दिन बुलाया है। जिनको बुलाया गया है, उनमें तीन पटना जंक्शन, एक आरा जंक्शन, एक झाझा और एक बिहटा में पदस्थापित हैं। इन कर्मचारियों से 14 से 30 अगस्त के बीच अलग-अलग तिथियों पर सीबाआई पूछताछ करेगी। इसके साथ ही इन सभी को मूल प्रमाण पत्रों के साथ संबंधित तिथि पर सीबीआई कार्यालय में उपस्थित होना पड़ेगा।