सीबीआई मणिपुर हिंसा से संबंधित नौ और मामलों को लेकर जांच करने के लिए तैयार है। जिसके बाद एजेंसी द्वारा जांच किए गए मामलों की संख्या अब कुल 17 हो गयी है। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी की जांच इन 17 मामलों तक सीमित नहीं होगी। महिलाओं के खिलाफ अपराध अथाव यौन उत्पीड़न से संबंधित किसी अन्य मामले को भी प्राथमिकता के आधार पर सीबीआई को भेजा जा सकता है। सीबीआई ने अब तक कुल आठ मामले दर्ज किए हैं। जिनमें मणिपुर में महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न से जुड़े दो मामले को भी शामिल किया गया हैं। वही, सीबीआई नौ और मामलों को अपने हाथ में लेने की प्रक्रिया कर रही है। इसके साथ ही सीबीआई चुराचांदपुर जिले में कथित यौन उत्पीड़न के एक और मामले को अपने हाथ में ले सकती है।
Place your Ad here contact 9693388037