चेशायर होम रोड के एक एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में गिरफ्तार कारोबारी विष्णु अग्रवाल से ईडी लगातार 12 दिनों की पूछताछ के बाद सोमवार को ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया जाएगा। कारण विष्णु अग्रवाल को ईडी 31 जुलाई को देर रात पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया था। एक अगस्त को अदालत में पेश किया गया था। किसी भी आरोपी से गिरफ्तारी के 14 दिनों तक मामले के जांच अधिकारी द्वारा पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती है। विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी का 14 दिन सोमवार को पूरा हो रहा है। ऐसे में आगे पुलिस रिमांड की मांग ईडी नहीं कर सकती है। हालांकि आगे पूछताछ की जरूत पड़ने पर जेल में ही अदालत की अनुमति पर की जा सकती है। 12 दिनों की पूछताछ में ईडी ने विष्णु अग्रवाल से कई राज उगवाने में सफल रहा है। पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश से भी पूछताछ विष्णु अग्रवाल के आमने-सामने बैठाकर की गई है। बता दें कि ईडी ने 31 जुलाई की देर रात विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। एक अगस्त को अदालत में पेशी के बाद 14 अगस्त तक के लिए जेल भेज दिया गया है। रिमांड की अनुमति मिलने के बाद ईडी तीन अगस्त को जेल से अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है।