केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अब गाड़ियों से सायरन हटाने की योजना बना रहे हैं। इस बाबत वे पुणे पहुंचे और इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि अब सायरन को भारतीय वाद्ययंत्रों की आवाज से बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर फोकस किया जा रहा है। इसे नियंत्रित करना बेहद महत्वपूर्ण है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वीआईपी गाड़ियों से लाल बत्तियां हटाने का मौका मिला। मैं अब वीआईपी गाड़ियों से सायरन खत्म करने की योजना बना रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हॉर्न सायरन की आवाज को भारतीय वाद्ययंत्रों के मधुर संगीत से बदला जाए। मैं एक नीति बना रहा हूं कि सायरन की आवाज को बांसुरी, तबला, शंख की आवाज से बदल दिया जाए। इससे लोगों को सायरन की आवाज से राहत मिलेगी। इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है।
Place your Ad here contact 9693388037