झारखंड के गिरिडीह जिले का लाल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया। अपने राज्य का यह सीआरपीएफ का जवान देश की सुरक्षा के लिए कुर्बान हो गया है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान अजय कुमार राय देवरी थाना इलाके के ढेंगाडीह का रहने वाले थे। सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अजय का परिवार गिरिडीह के पटेल नगर में किराए के मकान में रहता है।
पटेल नगर में यह खबर आग की तरह फैल गई, शहीद के घर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। शहीद के पैतृक गांव में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। घटना के बाद अजय कुमार राय के पिता राजू राय व पत्नी स्वाति लगातार रो रही हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह पुलवामा के अवंतिपुरा में आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षा बलों के द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। इस क्रम में अजय कुमार राय को गोली लगी और वह शहीद हो गए। शहीद जवान के परिजनों के अनुसार वर्ष 2016 में अजय कुमार राय ने सीआरपीएफ में योगदान दिया था। उनकी ड्यूटी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में दी गई थी।
शनिवार की सुबह वे पुलवामा जिले के अवंतिपुरा में ड्यूटी पर तैनात थे। यहां मोर्चा पर संतरी की ड्यूटी वो कर रहे थे। इसी बीच सुबह में आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, इसी गोलीबारी में अजय को गोली लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना सीआरपीएफ द्वारा शहीद के परिजनों को दी गई है।
जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमले में झारखंड का लाल शहीद
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleयूपी एनकाउंटर मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने तलब की रिपोर्ट