डुमरी उपचुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। प्रशासन की तरफ से भी तैयारी पूरी हो गई है। उपचुनाव के लिए आज से प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त है। वही, नामांकन पत्रों की जांच 18 अगस्त को होगी। 21 अगस्त को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। उपचुनाव के लिए वोटिंग 5 सितंबर को होगी, जबकि मतों की गिनती 8 सितंबर को होगी। 10 सितंबर तक चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
बता दें कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन की वजह से डुमरी सीट खाली हुई है। जिसके लिए उपचुनाव हो रहे हैं। उपचुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों ने कमर कस ली है। दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने का दावा कर रहे हैं। डुमरी विधानसभा दो जिलों बोकारो और गिरिडीह में आता है। इसलिए दोनों जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है। वही, डुमरी में कुल 2,98,629 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। यहां पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,54, 452 है. जबकि महिला मतदाताओंं की संख्या 1,44,174 है। वही, इस विधानसभा क्षेत्र में 83 अतिसंवेदनशील और 22 संवेदनशील बूथ हैं। डुमरी विधानसभा में कुल मतदान केंद्र 373 हैं। जो गिरिडीह और बोकारो जिला के तीन प्रखंडों में पड़ते हैं।
डुमरी उपचुनाव आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू
Place your Ad here contact 9693388037