पूर्वी अमेरिका भारी तूफान और बवंडर की चपेट में है। इस वजह से न्यूयॉर्क से अलबामा तक लगभग दस लाख घरों और व्यवसायों की बिजली गुल हो चुकी है। तूफान के कारण हजारों उड़ानें भी रद्द हो चुकी हैं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने सोमवार को न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया, अटलांटा और वाशिंगटन डीसी में हवाईअड्डों के लिए ग्राउंड स्टॉप जारी किए गए हैं। करीब पांच करोड़ लोग तूफान से प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने तूफान को सबसे प्रभावशाली गंभीर मौसम घटनाओं में से एक को चेतावनी दी थी। इस दशक में पहली बार मौसम विभाग ने डीसी शहर में चार-पांच स्तर का जोखिम जारी किया था। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को जल्दी घर भेज दिया था। तूफान के कारण कई लोगों की मौतें भी हुई हैं।
Place your Ad here contact 9693388037