आरक्षण के वाजिव हक के लिए पिछड़ा समाज अपनी मांगों को लेकर 28 अगस्त को महाधरना करेगा। सदस्यों ने इस पर सहमती दी है। प्रदेश में संख्या के अनुपात में समाज के लोगों को उनका हक नहीं मिल पाया है। ये बाते रविवार को पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष लालचंद महतो ने कही। दरअसल मोर्चा की ओर से पूर्व निर्धारित बैठक काली स्थान रोड स्थित डॉ दिलीप सोनी के आवास में रखी गयी थी। जिसमें पिछड़े जाति से जुड़े विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता लालचंद महतो ने की। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पिछड़ों के आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर जनसंख्या के अनुपात में 36 प्रतिशत करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दों पर 25 अगस्त को दुमका के गांधी मैदान में लाखों की संख्या में पिछड़ों का महाजुटान होगा। महाधरना के मद्देनजर प्रदेश के समस्त जिलों से अधिक से अधिक संख्या में पिछड़े वर्ग के लोग आरक्षण की मांग के लिए उपस्थित होकर अपनी आवाज उठाएगे। इसके लिए मोर्चा झारखंड के समस्त शेड्यूल जिलों में जाकर बैठक करेगी।
मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री जब तक पिछड़ों के लिए पूरी तरह से आरक्षण लागू नहीं करेगे, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इन सभी मुद्दों को लेकर समाज के लोगों को एकजुट किया जा रहा है। राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना इसकी कड़ी का हिस्सा है। जिसकी तैयारी की जा रही है। वही, बैठक का संचालन प्रदेश सचिव विक्रांत विश्वकर्मा ने की। उन्होंने बताया कि अगली बैठक 16 अगस्त को होगी। यह काली स्थान रोड स्थित दिलीप सोनी के आवास में किया जाएगा। बैठक में अरुण कश्यप , ललित चौधरी, अब्दुल खालिक, विक्रांत विश्वकर्मा, नौशाद आलम, दिनेश प्रजापति, शोएब अंसारी, शकील अंसारी, नरेश प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे।
Place your Ad here contact 9693388037