पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। पाक ट्रायल कोर्ट ने अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने (तोशाखाना केस) के लिए इमरान खान को 3 साल की जेल की सजा सुनाई है।जिला और सत्र अदालत ने तोशाखाना मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को दोषी ठहराया है। इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया है। जिसके बाद इमरान खान को लाहौर के जमा पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इमरान खान को लाहौर से इस्लामाबाद ले जा रही है। इधर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने इसे काला दिन बताया और हाई कोर्ट जाने की बात कही है। मालूम हो कि सजा सुनाए जाने के बाद अब इमरान खान 5 वर्षों तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
Place your Ad here contact 9693388037