पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामला जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और इरसाद अख्तर से ईडी आगे भी पूछताछ जारी रखेगी। अदालत ने ईडी के आवेदन पर छह दिनों की और पुलिस रिमांड की अवधि बढ़ा दी है। इससे पूर्व ईडी पांच दिनों की पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को ईडी कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही सात दिनों की पुलिस रिमांड का आवेदन दिया। जिस पर सुनवाई पश्चात अदालत ने छह दिन की पुलिस रिमांड की अवधि पूछताछ के लिए प्रदान की। ईडी ने कोर्ट की अनुमति पश्चात 19 अप्रैल को जेल से चारों आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ हा 29 अप्रैल तक जारी रहेगी। चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड की अवधि 29 अप्रैल को पूरी होने पर पेश किया जाएगा। वही, 16 अप्रैल को ईडी की ओर से की गई छापेमारी में आरोपियों के आवास पर काफी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद हुई थी। जिसके आधार पर ईडी ने तत्काल चारों को अपने गिरफ्त में ले लिया था।