सिंगापुर में एक भारतीय मूल के व्यक्ति को 10 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई है। इतना ही नहीं उन पर 4000 हजार सिंगापुर डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। दोषी ठहराए गए व्यक्ति का नाम निखिल एम दुर्गुडे है। निखिल पर आरोप है कि उसने साल 2020 में छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारी के साथ हिंसा करते हुए अधिकारी को मुक्का और लात मारी थी। निखिल को बीते महीने आठ आरोपों में दोषी ठहराया गया था। इन आरोपों में सरकारी कर्मचारी के काम में दखल देने और उसको रोकने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना, मादक पदार्थ(भांग) को साथ रखना और मेथामफेटामाइन का सेवन करना शामिल था। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि सजा सुनाने से पहले उसके खिलाफ लगे 15 अन्य आरोपों पर भी सुनवाई की गई।
Place your Ad here contact 9693388037