एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के पूर्व कर्मी मनोज कुमार से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में गवाही दर्ज की गई। एनआईए की ओर से मामले में अनिश कुमार पांडेय को प्रस्तुत किया। गवाही पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से गवाह का प्रति-परीक्षण किया गया। मामले में सोमवार को भी गवाही जारी रहेगी। एनआईए की ओर से अब तक 36 गवाहों को प्रस्तुत किया जा चुका है। बता दें कि मनोज कुमार के अलावा कृष्णा दा उर्फ कृष्णा हांसदा, सुनील मांझी एवं मनोज कुमार चौधरी ट्रायल फेस कर रहा है। चारों आरोपी गिरिडीह जिला निवासी है। गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में 21 जनवरी 2018 को मनोज कुमार को छह लाख रूपये व संदिग्ध दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया था। एनआईए ने 21 जुलाई 2018 को इस केस को टेक ओवर किया था। एनआइए की जांच में खुलासा हुआ कि वह माओवादियों के रीजनल कमेटी सदस्य कृष्णा दा के लिए लेवी वसूलता था।