राजधानी रांची से मात्र 85 किलोमीटर की दूरी पर रविवार को अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया हैं। कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे तीन हाईवा को आग के हवाले कर दिया। दहशत फैलाने की नियत से कई राउंड फायरिंग भी की। यह घटना खलारी थाना क्षेत्र जुड़ा हुआ हैं। हाईवा चालक और खलासी के अनुसार अचानक बीच सड़क पर वाहनों के सामने कुछ लोगों खड़े हो गये। और जबरदस्ती रोकने लगे। विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट की। फिर हाईवा पर तेल छिड़कर आग लगा दिया।
दरअसल रविवार को सुबह 4 बजे के आसपास अपराधियों ने खलारी के निर्मल महतो चौक के पास कोयला लदे वाहनों को पहले रोका। जिसके बाद हथियारबंद दस्ते ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की।
कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे तीन हाईवा के ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट कर उन सभी के मोबाइल छीन कर साथ ले गये। इस दौरान तीनों कोयला लदे हाईवा को आग के हवाले कर दिया।
वहीं, आगजनी की सूचना पर खलारी और मैक्लुस्कीगंज थाना की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। इसके पहले अपराधी वहां से भाग निकले। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से वाहनों में लगी आग को बूझाया गया। खलारी थाना के थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया हैं। पूरी घटना की जांच की जा रही हैं। साथ ही अपराधियों की धर पकड़ के लिए पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रह हैं। आगजनी की इस घटना को नक्सली या फिर किसी आपराधिक संगठन ने अंजाम दिया हैं, इसकी भी जांच की जा रही हैं। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।