सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देवघर और दुमका में पुलिस अधिकारियों समेत 14000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी हैं। दरअसल श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर लाखों की संख्या में भक्तों का रेला देवघर और दुमका में भगवान महादेव पर जलाभिषेक करने पहुंचती हैं।
इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन के समक्ष चुनौती रहती हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया हैं। श्रावणी मेला के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न को लेकर विशेष तौर पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के साथ झारखंड जगुआर के चार एसाल्ट ग्रुपों की तैनाती की हुई हैं।
श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस मुख्यालय से देवघर में 38, दुमका में 10 और रेलवे स्टेशनों की व्यवस्था पर दो डीएसपी को ड्यूटी पर लगया गया हैं। इसके साथ ही देवघर में 120 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर सुरक्षा व्यवस्था संभालेगे। वहीं, दुमका व देवघर में जमादार 730, सशस्त्र बल 1240, महिला लाठी बल 9000, गृह रक्षक 2000, रैफ की पांच कंपनी, एनडीआरएफ की तीन टुकड़ी, बम स्क्वायड की चार, झारखंड जगुआर एसाल्ट ग्रुप की चार, अश्रु गैस दस्ता की चार, अग्निशमन दस्ता की चार और श्वान दस्ता की तीन टीमों को तैनात करने आदेश जारी कर दिया हैं।